सोमवार, 18 जुलाई 2011

तुलसी के गुण

तुलसी के गुण

                                             


  1. तुलसी की पत्तियों में कई ओषधियाँ पायी जाती हैं .

  2. तुलसी की सुगंध श्वास-सम्बन्धी कई बिमारियों से बचाती है .

  3. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि .  

  4. ह्रदय-रोग तथा सर्दी - जुकाम में लाभ-दायक .


    पत्तियों को चाय में उपबालकर सर्दी-जुकाम और बुखार में लाभ .

  5. तुलसी की पत्तियों के चबाने  से जुकाम , सर्दी और बुखार में लाभ . साथ में नीम की पत्तियों का सेवन भी दांत के रोग से रक्षा करता है .

  6. खून में कोलस्ट्राल के स्तर में कमी .

  7. पत्तियों में तनाव रोधी गुण भी .

  8. मूंह के छाले और दुर्गन्ध की समस्या भी दूर .

  9. दाद , खाज - खुजली में और त्वचा सम्बन्धी अन्य रोगों में तुलसी का अर्क लगाने से लाभ .

  10. तुलसी के काढ़े से सिर-दर्द में अत्यधि लाभ .*****

 -------------------------------------------------------------------------
                                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें