रविवार, 27 मार्च 2011

फ्रिज का खाना बीमारी लाना

भागमभाग 
फ्रिज का खाना बीमारी लाना 



आज मानव जीवन में संयम और धैर्य की कमी है । ये दोनों चीजें एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । असंयम से अधैर्य पैदा होता है और अधैर्य से असंयम । इन्द्रिय-असंयम आज की अनेक समस्याओं के मूल में है । , बासी एवं प्रिजर्वेटिव युक्त फास्ट फूड , रात्रि जागरण , देर तक सोना , नशीले पदार्थों का सेवन , कुत्सित विचार युक्त कथाओं का देखना -सुनना आदि इन्द्रिय -असंयम ही आता हैi ।





भ्रष्टाचार के बढ़ने के मूल में भी असंयम ही है । अपवित्र साधनों से समृद्धि की बाढ़ तो आ सकती है , परन्तु सुख और शांति नहीं । यही कारण है कि हमारे भव्य मन्दिर और विद्यालय अपेक्षित शांति और सदाचरण नहीं दे पा रहे हैं । व्यक्ति आत्मकेंद्रित होता जा रहा है । वह पड़ोसी के सुख-दुःख से भी सर्वथा असम्पृक्त होता जा रहा है।++++++++++++++++++++++





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें