रविवार, 15 मई 2011

स्वभाव

स्वभाव 




अनादि काल से कर्म-संयोगी , विषयासक्त , इन्द्रिय आधीन , विभावों में गतिशील इस सांसारिक जीव की दृष्टि परांगमुखी होती जा रही है । 

साथ ही दूसरों ने हमारी वेदना को सांत्वना दे दी तो हमारा ह्रदय-कमल प्रफुल्लित हो जाता है और कहीं हमारी वेदना एवं दुःख के बारे में नहीं पूछा तो तो हम दुखी हैं । तथा हमारा ह्रदय -कमल मुरझा जा जाता है। अस्तु , हमारी यह दृष्टि कब तक बनी रहेगी और कब तक पर -जनों की भावना में उलझे रहेंगे । प्रत्येक द्रव्य एवं पदार्थ का कार्य स्वयं में स्वतंत्र है । जब हम पर के अनुसार कार्य नहीं कर सकते तो फिर पर को अपने अनुकूल कार्य करने की इच्छा क्यों करते हैं ?

ज्ञान का दीप अन्तस्तल में प्रज्ज्वलित हो जायेगा और अज्ञान का अंधकार विलय को प्राप्त हो जायेगा । अत: दुःख को उत्पन्न करने वाली संसार-भावना को जागृत करने वाली परांग मुखी दृष्टि से मुख मोड़ कर स्व-आत्मा , स्वगुण-स्वभाव एवं शुद्धात्म स्वभाव की ओर दृष्टि कर लेनी चाहिए ।*****

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें