गुरुवार, 26 मई 2011

सम्यक -संकल्प

सम्यक - संकल्प 



सम्यक का अर्थ है _ यथोचित , दृढ़ और यथार्थ । संकल्प का अर्थ है _ विचार । लौकिक जीवन समुचित व्यवहार वाला हो तथा पारलौकिक दृष्टि स्वच्छ हो । इसके लिए आवश्यक है कि मनुष्य सम्यक संकल्प वाला हो । सम्यक-संकल्प से मन के विचारों से उत्साहित होकर काम , क्रोध आदि से छूट जाता है तथा निर्वाण के पथ पर अग्रसर होता है ।

सम्यक-संकल्प का दूसरा प्रकार है _ अद्वेष का संकल्प करना ।  हमें किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाता है तो उसके प्रति भी दुर्भाव रखना द्वेष-दृष्टि है । । 

यदि व्यक्ति अपने सामर्थ्य का विचार करें और सम्यक अर्थात दृढ़ संकल्प के साथ कार्य में जुट जाये तो उसकी कामना की पूर्ति अवश्य होती है । ******

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें